Balakot Air Strike के बाद Pakistan में आतंकियों की कब्रगाह का सच ! | वनइंडिया हिंदी

2019-03-15 200

Balakot Air Strike : Truth behind Terrorist's graveyard in Pakistan !After the Pulwama terrorist attack, the IAF had infiltrated aircrafts in Pakistan's Balakot. While on the one hand in India where some people are seeking evidence regarding this action, on the other hand some pictures on social media are becoming viral as evidence. Some pictures are being shared on Facebook, in which many corpses are seen to be buried. These photographs are being claimed that they are pictures of the terrorists killed after the action of the IAF in Balakot.

बालाकोट एयर स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान में आतंकियों की कब्रगाह का सच !पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. भारत में एक तरफ जहां इस कार्रवाई को लेकर कुछ लोग सबूत मांग रहे हैं, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें इसके सबूत के तौर पर वायरल हो रही हैं. फेसबुक पर कुछ तस्वीरें साझा की जा रही हैं, जिसमें कई लाशों को दफनाने की प्रक्रिया नजर आ रही है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें हैं.

#Balakot #Airstrike #TerroristGraveyard #Pakistan #BalakotAirStrike

Videos similaires